हिमाचल प्रदेश सामान्य ज्ञान pdf download – hp gk in hindi
प्रशन – किस रियासत के पास 150 से अधिक ताम्र पत्र स्वत्व संलेख है?
- (A) त्रिगर्त
- (B) बुशहर
- (C) हमीरपुर
- (D) चम्बा
प्रशन – एक ताम्रपत्र की माने तो विक्रमी संवत 1717 में चम्बा रियासत या शहर, शक संवत के अनुसार किस वर्ष में पड़ेगा?
- (A) 1288
- (B) 1582
- (C) 1809
- (D) 1584
प्रशन – चकली तांबे के सिक्के जोकि 10वीं शताब्दी के आस-पास मौजूद पाए जाते है, हिमाचल प्रदेश के किस क्षेत्र से संबंधित थे/है?
- (A) त्रिगर्त
- (B) बुशहर
- (C) हमीरपुर
- (D) चम्बा
- वैज्ञानिक प्रबंध सिद्धांत | f w taylor | Public Administration
- भारतीय संविधान अनुच्छेद 1 – संघ का नाम और राज्यक्षेत्र (Article 1 in Hindi)
- भारतीय प्रशासन की विशेषताएं – भारत में लोक प्रशासन की विशेषताएं
- लोक प्रशासन के कार्य और महत्व 2022 – lok prashasan ke karya
- भारतीय संविधान में कितनी सूचियां हैं pdf – samvidhan me kitni anusuchiyan hai
प्रशन – निम्न प्राचीन लिपिओं में से हिमाचल प्रदेश में पाए जाने वाले प्राचीनतम अभिलेख किस प्राचीन लिपि में उत्कीर्ण नहीं किये गए है?
- (A) इंडो-ग्रीक लिपि
- (B) ब्राह्मी लिपि
- (C) शारदा लिपि
- (D) नगरी लिपि
प्रशन – प्राचीन भारत की कौन सी घाटी 40 हजार वर्ष पूर्व के औजारों की खुदाई के लिए प्रसिद्ध है, जोकि आज के समय में पाकिस्तान में पाई जाती?
- (A) मोहनजोदो घाटी
- (B) सोहन घाटी
- (C) उपयुक्त दोनों
- (D) कोई नहीं
प्रशन – औदुंबरों शासकों के सिक्को पर कौन सी आकृति पाई गई है।
- (A) शिव
- (B) नाग
- (C) तलवार
- (D) त्रिशूल
प्रशन – कुलिंदो के सिक्कों पर किसकी आकृति पाई गई है?
- (A) शिव भगवान
- (B) त्रिशूल
- (C) शिवजी के साथ त्रिशूल
- (D) कोई नहीं
प्रशन – हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले कि किन दो घटिओं में ब्राह्मी तथा खरोष्ठी लिपि में प्राचीन चट्टानी शिलालेख मिले है?
- (A) पठियार और कनिहयारा
- (B) पब्बर और अश्विनी
- (C) चंद्र और भागा
- (D) पंटवा और सरसा घाटी
प्रशन – औदुंबरों शासकों के सिक्को पर कौन सी आकृति पाई गई है।
- (A) त्रिशूल
- (B) बैल
- (C) A और B दोनों
- (D) इनमे से कोई नहीं
प्रशन – महाभारत के अनुसार औदुंबर किसके वंशज माने जाते है?
- (A) परशुराम
- (B) हिडिम्बा
- (C) विश्वामित्र
- (D) कोई नहीं